बास्केटबॉल प्रतियोगिता में यूपी की पुरुष टीम ने मारी बाजी, महिला वर्ग में तमिलनाडु की टीम जीती
– केंद्रीय विदेश यस जयशंकर और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव खेल महोत्सव में रहे मौजूद
वाराणसी। काशी तमिल संगमम् के अंतर्गत आयोजित खेल महोत्सव में शनिवार को बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल के पहले सत्र में तमिलनाडु और यूपी के पुरुष वर्ग का खेल प्रारंभ हुआ।
पुरुष वर्ग के खेल का शुभारंभ रेल एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर काशी और विश्व की प्राचीनतम भाषा तमिल इन दोनों का जो संयोजन है।
यह एक अति अद्भुत कार्यक्रम में और देश में पूरे के पूरे प्रदेश में सभी में एक बहुत ही हर्ष की लहर है इस आयोजन से और यह दिखाता है कि किस तरह से देश एक है किस तरह से देश मजबूत है और श्रेष्ठता की तरफ बढ़ रहा है।
मैदान में तमिल और उत्तर प्रदेश की टीम ने खूब दावा जमाया खेल के अंत में उत्तर प्रदेश की टीम ने 71 एवं तमिलनाडु की टीम ने 55 गोल कर पाए। खेल के अंत में उत्तर प्रदेश के पुरुष वर्ग ने जीत हासिल कर किया ।
दूसरे सत्र के खेल का शुभारंभ विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने किया । उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अद्भुत कार्यक्रम है। खेल के माध्यम से दोनों राज्यों के छात्र आपस में खेलेंगे और उनका जुड़ाव होगा।
उन्होंने कहा कि आज मै काशी तमिल संगमम् में हिस्सा ले रहा हूं। विभिन्न कार्यक्रमों में मैं जाऊंगा साथ ही उन्होंने काशी तमिल संगम में लगे
75 स्टालों का भ्रमण किया तमिलनाडु एवं उत्तर भारत की सांस्कृतिक, कला हस्तकला, हस्तशिल्प एवं खानपान को देखा एवं स्कूली बच्चों के समूह के साथ फोटो भी खिंचवाया।
दूसरे सत्र के बास्केटबॉल प्रतियोगिता महिला प्रतियोगिता में यूपी महिला टीम ने 22 और तमिलनाडु की महिला टीम ने 51 अंक हासिल किया । महिलाओं की प्रतियोगिता में तमिलनाडु ने जीत हासिल किया ।
फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)