काला दिवस के रूप में विश्वविद्यालय में आंदोलन की आग लग रही है, काशी हिंदू विश्वविद्यालय

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी | काशी हिंदू विश्वविद्यालय के लिए बुधवार रहा काला दिवस

विदित हो कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय आंदोलन के जद में आ गया है कुछ दिन पूर्व भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों के निलंबन के बाद विश्वविद्यालय में आंदोलन की आग लग रही है जो आज काला दिवस के रूप में उभर कर आई है। इस क्रम में छात्र विभिन्न संकाय संस्थानों विभागों फाइबर लाइब्रेरी सेंट्रल लाइब्रेरी विश्वनाथ मंदिर में हाथ में काला पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं

तथा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह कर रहे हैं छात्रों का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे छात्रों के निलंबन न्याय संगत नहीं है तथा काशी हिंदू विद्यालय मैं छात्रों को लोकतांत्रिक अमन से नहीं दिया जा रहा है फीस वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए नहीं तो छात्र ऐसे ही सत्याग्रह करते रहेंगे विश्वविद्यालय खिलाफ लड़ते रहेंगे। छात्रों ने इसके पहले घूम घूम कर काला दिवस मनाने का आवाहन किया था तथा संकल्प लिया था कि हम लोग काला दिवस को बहुत सफल तरीके से मनाएंगे इस क्रम में पूर्व में भी प्रशासन को चिता दिया गया था कि अगर जल्द से जल्द छात्रों की मांग को पूरा नहीं किया गया तो पूरे विश्व विद्यालय में 1 दिन काला दिवस मनाया जाएगा उसके बाद आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी और जल्द ही एक बड़ा आंदोलन विश्वविद्यालय और शहरों में भी किया जाएगा।

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment