वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जंसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
यह घटना सरैनी गांव के सामने शाम लगभग 6:00 बजे हुई। बताया जा रहा है कि वाराणसी से भदोही की ओर जा रही 11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस की चपेट में आने से करीब 45-50 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर जंसा पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतक ने आसमानी रंग का हाफ पैंट और सफेद टी-शर्ट पहनी हुई थी। उसके पास सिंदूर रंग का एक गमछा भी था। पुलिस ने आम जनता से मृतक की पहचान में सहयोग की अपील की है।