मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी के खिलाफ वाराणसी में उबाल: आम आदमी पार्टी

Uttam Savera News
4 Min Read

मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी के खिलाफ वाराणसी में उबाल,”आप” कार्यकर्ताओं ने किया जमकर प्रदर्शन, मोदी के इशारे पर सीबीआई की कार्यवाही का आरोप

वाराणसी | आम आदमी पार्टी आम आदमी पार्टी के दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में वाराणसी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और जिला मुख्यालय स्थित शास्त्री घाट पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और चेतावनी दिया कि जिस तरीके से झूठे आरोप लगाकर हमारे नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है, बीजेपी के इशारे पर सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है, उसको पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और जब तक सिसोदिया जी और सतेंद्र जैन निरपराध लोगों को अविलंब रिहा नहीं किया जाता, तब तक सड़कों पर आंदोलन होगा और भाजपा की कलई खोलने का काम किया जाएगा ।
प्रदर्शन में मौजूद प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने आरोप लगाया कि सीबीआई, ईडी जैसे संस्थाओं को गुलाम बना दिया गया है इनका उपयोग विरोधियों की आवाज को बलपूर्वक दबाने के लिये किया जा रहा है । जिस प्रकार की बदले की कार्रवाई की जा रही है उससे यह प्रतीत होता है कि मोदी जी आम आदमी पार्टी से बेहद डरे हुए हैं और यह कायराना हरकत उनके बौखलाहट का नतीजा है।
राष्ट्रीय परिषद के सदस्य देवकांत वर्मा .एवं मीडिया प्रभारी घनश्यान पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कहा कि मनीष सिसोदिया जैसे ईमानदार व्यक्ति, जिसने शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए, गरीबों को भी की भी उम्मीद अब जगने लगी है कि हम भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। ऐसे व्यक्ति को साजिशन गिरफ्तार किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और आम आदमी पार्टी इसका हर स्तर पर विरोध करेगी।
प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए महानगर अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेयजी ने कहा कि दिल्ली में जिस प्रकार शराब घोटाले के नाम पर झूठे आरोप लगाकर मनीष सिसोदिया के घरों में, लाकरो पर, गांव में छापा मारा गया और ₹1 की भी चोरी नहीं पकड़ी गई, उसके बावजूद गिरफ्तार किया गया यह दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से मोदी जी और भाजपा के लोग घबरा गए हैं।
मनीष गुप्ता,ने कहा कि भाजपा की डराने धमकाने की कोशिश नाकाम रहेगी आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली पार्टी है डरने और रुकने वाली नहीं है बल्कि हर जुल्म का जवाब दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला महासचिव रेखा जायसवाल, अरविंद पटेल, सुभाष चौरसिया, अर्पित गिरी, ए आर राही, कन्हैया मिश्रा, मोहिनी महेंद्रु, विनोद जायसवाल, माया शंकर पटेल, अनुराग अग्रवाल, राकेश पांडे, रघुकुल यथार्थ, भरत यादव, अखिलेश पांडे, प्रमोद श्रीवास्तव, बिंदु वर्मा, डॉ अहिल्या, मनीष कसौधन, अर्चना श्रीवास्तव, गीता पटेल, ओम, आरके उपाध्याय, अमित वर्मा, पीयूष श्रीवास्तव, राहुल द्विवेदी, संतोष कुमार गुप्ता ,अनिल कुमार चौरसिया, संतोष शर्मा, भारतेंदु तिवारी, रोशन बरनवाल, कृष्णा चौरसिया सहित बहुत से साथी शामिल है

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

Exit mobile version