मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता, मा0 आयुष मंत्री, स्वतंत्र प्रभार डा0 दयाशंकर मिश्र “दयालु जी”

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश राज्य आयुष मिशन के निर्देश के कम में “सप्तम आयुर्वेद दिवस 23 अक्टूबर 2022” “हर दिन हर घर आयुर्वेद” कार्यकम के अन्तर्गत आज दिनांक 11 अक्टूबर को जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता (शीर्षक-मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता) राजकीय क्वींस इण्टर कालेज, लहुराबीर वाराणसी में आयोजित की गयी। कार्यकम का उदघाटन मा0 आयुष मंत्री, स्वतंत्र प्रभार डा0 दयाशंकर मिश्र “दयालु जी” ने धनवन्तरी जी का दीप प्रज्जवलन के साथ शुभारम्भ किया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, वाराणसी डा0 भावना द्विवेदी ने मा0 आयुष मंत्री जी को अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया। मा0 आयुष मंत्री जी ने श्री देव भट्टाचार्य, अध्यक्ष, रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन, रामनगर, प्रधानाचार्य डा0 गंगाधर राय, राजकीय क्वींस इण्टर कालेज, वाराणसी, डा0 नरेन्द्र कुमार सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, 50 बेड आयुष चिकित्सालय, भदरासी वाराणसी, डा0 उमाशंकर ओझा, वरिष्ठ चिकित्सक को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। मा0 आयुष मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में “योग एवं आयुर्वेद की नगरी है काशी” विषय पर प्रकाश डालते हुये आयुर्वेद की प्रासंगिकता पर विस्तृत जानकारी दी। भाषण प्रतियोगिता में कुल 12 विद्यालयों से 28 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम पुरूस्कार कु0 पायल सिंह चौहान (कैण्टोमेंट बोर्ड हाइस्कूल, छावनी परिषद), द्वितीय पुरूस्कार कु0 शाम्भवी टण्डन (श्री वल्‍लभ विद्यापीठ बालिका इण्टर कालेज, भैरवनाथ), तृतीय पुरूस्कार कायनात खानम (केण्टोमेंट बोर्ड हाइस्कूल, छावनी परिषद), सात्वना पुरूस्कार कु0 नैना यादव (आर्य महिला इण्टर कालेज), भूदेव आर्य (सनातन धर्म इण्टर कालेज) वाराणसी ने प्राप्त किया। कार्यकम में डा0 अनिल गुप्ता (होम्योपैथ चिकित्सक), डा0 मृत्युंजय कुमार, डा0 दूधनाथ, श्री अरविन्द कुमार सिंह, श्री नितेश कुमार श्रीवास्तव एवं मनोज, संजय, राजू अंसारी उपस्थित रहे। मंच का संचालन डा0 रजनीश कुमार यादव ने किया

Share this Article
Leave a comment