उत्तर प्रदेश देश की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनने की ओर अग्रसर -डा0 दयाशंकर मिश्र दयालु

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

लखनऊ | 21 दिसम्बर, 2022 प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य एवं सुरक्षा औषधि प्रशासन (एम.ओ.एस.) डा0 दयाशंकर मिश्र दयालु ने आज होटल अवध क्लार्क में फार्मास्यूटिकल एवं मेडिकल डिवाइसेज सेक्टर के कार्यक्रम में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए संबधित क्षेत्रों के उद्यमियों के साथ संवाद कर रहे थे।

उन्होने प्रदेश सरकार की नीतियों को साझा किया। उन्होने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार रूप देने के लिए प्रदेश सरकार हर तरह की मदद करने के लिए तैयार है।
डा0 दयालु ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश देश की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनने की ओर अग्रसर है। हमने 01 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी तक राज्य की अर्थव्यवस्था को पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की लक्ष्य सिद्धि के दृष्टिगत सरकार द्वारा इन्वेस्टर्स/स्टेकहोल्डर्स से उनकी जरूरतों को समझने एवं निवेश के लिए प्रोत्साहित करने हेतु संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


आयुष मंत्री ने कहा कि राउंड टेबल डिस्कशन कार्यक्रम के अंतर्गत हमने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि निवेश हेतु प्रदेश में बेहतर माहौल के साथ सुरक्षित वातावरण, ट्रेंड वर्कफोर्स, बेहतर कम्युनिकेशन, कनेक्टिविटी एवं गवर्नमेंट सपोर्ट के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव खाद्य एवं सुरक्षा औषधि प्रशासन श्रीमती अनिता सिंह सहित बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।

Share this Article
Leave a comment