वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार डंपर ने 18 वर्षीय युवक अनुराग यादव को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना चौबेपुर स्थित सुभाष इंटर कॉलेज के खेल मैदान के पास सुबह करीब 5:30 बजे हुई।
अनुराग यादव अपने दो साथियों के साथ साइकिल से खेल मैदान जा रहा था। गाजीपुर की तरफ से आ रहे डंपर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनुराग ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
मृतक अनुराग यादव, साधू यादव का पुत्र था और सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। वह नियमित रूप से सुबह अभ्यास के लिए खेल मैदान जाता था।
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।