वाराणसी में स्पा-सेंटर से सेक्सवर्कर युवकों समेत युवती गिरफ्तारः

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

वाराणसी में कैंट पुलिस ने बुधवार की रात छापेमारी कर मकबूल आलम रोड़ पर एक स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। सेक्स रैकेट पुलिस अफसरों की कॉलोनी से कुछ दूरी पर चल रहा था लेकिन किसी को इसकी कानों कान खबर नहीं थी। एसीपी ने फोर्स के साथ एक पड़ोसी की सूचना पर छापेमारी की तो सेक्स रैकेट चलता मिला।

 

पुलिस को स्पा सेंटर से 2 युवक और 1 युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। वहीं केस में दंपती को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। कमरे से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई। जानकारी पर पता चला कि आरोपी ने मकान में पहले स्पा सेंटर खोला और फिर उसमें सेक्स रैकेट चलाने लगा।

 

एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि पुलिस ने खजुरी के आजाद नगर कालोनी में स्पा पार्लर पर दबिश दी जहां से कई संदिग्ध चीजें मिली। बताया जाता है कि अपने घर से ही संचालित कर रहे दंपती को से पूछताछ जारी है। दो लड़कों व एक लड़की

 

खजुरी के आजाद नगर कालोनी में स्पा पार्लर पर दबिश दी जहां से कई संदिग्ध चीजें मिली। बताया जाता है कि अपने घर से ही संचालित कर रहे दंपती को से पूछताछ जारी है। दो लड़कों व एक लड़की को पकड़ा गया है, जिनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।

 

मकान समीर सिद्दीकी का है और वही संचालक है, वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस धंधे में लिप्त है। पुलिस उसका पुराना आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। मौके पर संचालिका सहित एक लड़की व दो लड़के भी पूछताछ के लिए थाने पर ले गए। फिलहाल अभी लिखा-पढ़ी चल रही है। थाना कैंट, थाना सिगरा और थाना भेलूपुर में लूट के व मारपीट के केस मिले हैं।

Share This Article
Leave a comment