वाराणसी मार्कण्डेय महादेव मंदिर मार्ग पर बुलडोजर एक्शन

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

मार्कंडेय महादेव मंदिर जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण के लिए प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कई मकान ढहाए गए।

कैथी गांव स्थित मार्कंडेय महादेव धाम मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर मंगलवार को प्रशासन की ओर से बुलडोजर कार्रवाई की गई। इस दौरान हंगामे की स्थिति बन गई। सुबह 11 बजे शुरू हुई कार्रवाई में कई मकान ढहा दिए गए। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिना उचित मुआवजा दिए मकान गिराए जा रहे हैं। उनका कहना है कि गांधी आश्रम से प्राथमिक विद्यालय तक के मकान मालिकों को मुआवजा दिया गया। लेकिन प्राथमिक विद्यालय से मंदिर तक के भवन स्वामियों का अब तक भुगतान नहीं हुआ है।

 

प्रभावित लोगों का कहना है कि उनके पास सभी वैध अभिलेख मौजूद हैं, बावजूद इसके उन्हें मुआवजे से वंचित रखा गया है। ग्रामीण ने बताया कि अधिकारियों से कुछ समय देने की अपील की गई थी, लेकिन बिना सुनवाई के उनका मकान गिरा दिया गया। अचानक हुई कार्रवाई से कई परिवार अपने घरों से सामान तक नहीं निकाल पाए।

 

इस दौरान कैथी चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पुलिस बल और पीएसी के साथ मौके पर मौजूद रहे। इधर, छह माह से रुका सड़क चौड़ीकरण कार्य अब तेजी से शुरू हो गया है।

Share This Article
Leave a comment