वाराणसी में मुठभेड़ में दो चेन स्नेचरों को लगी गोली,

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाश महेश और संदीप को एसओजी और रोहनिया पुलिस की टीम ने शुक्रवार की रात भदवर के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कब्जे से अवैध असलहा और लूट में उपयोग बाइक बरामद हुई। वहीं, मौके से एक भाग निकला है।

 

डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों बदमाश शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के दुधली के रहने वाले हैं। रोहनिया इंस्पेक्टर राजू सिंह और एसओजी प्रभारी गौरव सिंह को सूचना मिली कि रोहनिया क्षेत्र में 13 अक्तूबर को चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश कार से हाईवे के रास्ते कहीं भागने के फिराक में है।

 

टीम ने घेराबंदी की और भदवर में चेकिंग के दौरान कार से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर बदमाश भागने लगे। इस बीच, पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। वहीं, अंधेरे का लाभ उठकर एक बदमाश भाग निकला। उसकी गिरफ्तार के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। घायल दोनों बदमाशों के पास से. 315 बोर का दो

तमंचा और 4 कारतूस बरामद हुआ है।

Share This Article
Leave a comment