लोहता थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक साइकिल चोर को पकड़ा है। यह व्यक्ति मंगलपुर, सुराही और बनकट सहित आसपास के कई गांवों से साइकिलें चुरा रहा था।
चोर को कल रात करीब 11:30 बजे एक घर के बाहर से साइकिल चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उसने मौके से भागने और ग्रामीणों से हाथापाई करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की अधिक संख्या के कारण उसे काबू कर लिया गया।
ग्रामीणों के अनुसार, चोर ने बीते तीन-चार दिनों में आसपास के गांवों से तीन से चार साइकिलें चुराई थीं। उसकी पहचान तब हुई जब उसने मंगलपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर से एक साइकिल चुराई, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
सीसीटीवी फुटेज में पहचान होने के बावजूद पुलिस ने उसे पहले गिरफ्तार नहीं किया था। कल रात दोबारा चोरी करते पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम जेपी बताया है और वह रामरापुर का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान उसने महादेव चाट भंडार, मंगलपुर चौराहा और बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मंगलपुर से चोरी की गई तीनों साइकिलों को चुराने की बात कबूल की है।
पुलिस प्रशासन आरोपी को मौके पर ले जाकर आगे की पूछताछ कर रहा है।
