वर्षों से गौरैया संरक्षण के क्षेत्र कार्य कर रही है, वीवंडर फ़ाउंडेशन

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी | में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी अटल बिहारी वाजपेई ईआईसी सेंटर के पांचवें तल पर वीवंडर फ़ाउंडेशन जो कि पिछले 5 वर्षों से गौरैया संरक्षण के क्षेत्र कार्य कर रही है ।इसी के अंतर्गत आज संस्था की तरफ़ से ही एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा है जिसका विषय है आम जनमानस का गौरैया संरक्षण में भूमिका ।


इस दौरान गौरैया पे आधारित प्रदर्शनी लगायी गई एवं पेंटिंग कम्पटीशन कराया गया और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफ़िकेट वितरित किए गए

इस दौरान लगभग 500 से अधिक लोगों ने ne हस्ताक्षर कर गौरैया संरक्षण की इस मुहिम में यह एक संकल्प लिया कि वह गौरैया का संरक्षण एवं समर्थन करेंगे। इस दौरान वी वंडर के अध्यक्ष गोपाल कुमार जी ने बताया कि गौरैया को बचाने के लिए आम जनमानस का बहुत बड़ा योगदान है और सभी से यह अपील की इस मुहिम में जुड़कर गौरैया को बचाने का संकल्प ले ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी की ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य जी मौजूद रही ।

सहयोगी संस्था के रूप 7 डेज़ फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष कोमल गुप्ता, प्रगति फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रिंस सिंह, स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष दिलीप कुमार मौजूद रहे।इस दौरान संस्था के सदस्य धीरज, शुभम,धर्मेंद्र ,वर्षा, शत्रुघ्न आदि लोग मौजूद रहे ।

Share this Article
Leave a comment