वाराणसी| वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसाइटी एवम ओसम क्लब की तरफ से नवरात्रि के पावन अवसर पर माता की चौकी एवम भवन संध्या का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मैं संगीत कार पवन शास्त्री और सरिता बरनवाल और उनकी टीम ने माता के भजन गा कर सभी भक्त जनों को झूमने पर मजबूर कर दिया साथ ही ओसम क्लब और संस्था की महिलाए बंगाली साड़ी पहन बंगाली लुक में तैयार होकर माता के भजन मैं शामिल हुई सभी महिलाएं नाचते झूमते माता के भजन का आनंद लिया |
अध्यक्ष श्रीमति सोनी जायसवाल जी ने बताया नवरात्रि पर उनकी संस्था द्वारा माता की चौकी हर वर्ष कराया जाता है और माता से सभी महिलाओं नागरिक समाज कल्याण ,देशहित के लिए प्रार्थना की जाती है ताकि राष्ट्रहित पर आने वाली सारी संकट दूर हो से और हमारा देश अमन और चैन के साथ रह सके भगवान से प्रार्थना भी किया जाता है की हमारे देश और सभी नागरिक की आर्थिक संकट दूर हो सके राजनीतिक व्यवस्था सुदृढ़ बन सके और सभी भयमुक्त होकर प्यार के साथ रहे और सभी के लिए मंगल कामना की जाती है
इस भजन संध्या में संस्था की सभी सदस्यों की अलावा आम जनता भी शामिल हुई सभी मैं प्रसाद वितरण कराया गया
कार्यक्रम का आयोजन सोनी जायसवाल, स्वाति जायसवाल अनुपमा जायसवाल, कविता जायसवाल, नीलू रुपानी, रूबी जायसवाल अंजु स्वेता आरती दिव्यांशी कंचन, सरिता, सविता गरिमा ,खुशबू, शैली सौरभ अग्रवाल, अंजु श्रीवास्तव जी ,रीमा जी , मीनाक्षी, दीपशिखा , शालिनी, कंचन ,विनीता नलिनी रीना आदि शामिल रही
कार्यक्रम मे सहयोग सौरभ अग्रवाल एवम जायसवाल परिवार ने किया
सोनी जायसवाल ने सभी का धन्यवाद दिया और माता रानी से सबकी खुशहाली के लिए प्रार्थना किया जय माता दी