वाराणसी । केंद्रीय विद्यालय (बीएचयू) के स्कूल प्रबंधक, वाह वाह रे प्रशासन !
तब तेरी अब मेरी की खेल में न्याय की आवाज उठाना भी पड़ गया भारी, स्कूल प्रबंधक ने डाक द्वारा छात्र के घर भेजा गया टीसी और मार्कशीट स्कूल में छात्र उत्कर्ष श्रीवास्तव आकर इस संबंध में पूछने पर छात्र को स्कूल प्रबंधक ने प्रोक्टोरियल के हवाले किया, प्रोक्टोरियल ने छात्र को बीएचयू चौकी को किया सुपुर्द, बिना किसी तहरीर के बीएचयू चौकी इंचार्ज ने छात्र को चौकी पर बैठाया स्कूल प्रबंधक और प्रशासन के बीच में फंसा छात्र का भविष्य !
BHU केंद्रीय विद्यालय के छात्र मयंक यादव (14) वर्षीय ने रविवार को की थी आत्महत्या, परिजनों का आरोप स्कूल में मोबाइल ले जाने से किया गया था सस्पेंड, लंका के सिरगोवर्धनपुर निवासी संतोष यादव के इकलौते बेटे के.वी. बीएचयू के कक्षा नौवीं के छात्र मयंक ने बीते रविवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय विद्यालय बीएचयू का ही छात्र उत्कर्ष श्रीवास्तव कक्षा 12A मृतक छात्र मयंक यादव को लेकर प्रशासन के सामने अपनी बातों को शुरू से रखता आया है, इसके विपरीत स्कूल प्रशासन ने उत्कर्ष श्रीवास्तव को डाक विभाग द्वारा उसके घर पर टीसी और मार्कशीट भेज दी गई, वहीं छात्र उत्कर्ष श्रीवास्तव का कहना है कि मेरा इस बार 12A बोर्ड का परीक्षा है जो कि स्कूल की इस तरह की कार्रवाई से छात्र उत्कर्ष का भविष्य अंधेरे में रख दिया गया है आपको बताते चलें जब उत्कर्ष श्रीवास्तव वह अपने तमाम स्कूल छात्रों के साथ केंद्रीय विद्यालय के डीसी के ऑफिस मिलने गए थे, तो डीसी ने भी आश्वासन दिया था किसी भी छात्र को हटाया नहीं जाएगा स्कूल की तरफ से