वाराणसी | बरेका में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कर राष्ट्रीय खेल दिवस उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। बरेका में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दिनांक 29 से 31 अगस्त तक विभिन्न खेलों जैसे बैडमिंटन, कुश्ती, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी जैवलिन थ्रो, शॉट पुट, टग ऑफ वार, दौड़ जैसे खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है एवं स्वतंत्रता सेनानियों एवं प्रमुख खिलाड़ियों के खेलों में योगदान को देखते हुये टीमों का नामकरण मिल्खा सिंह, मोहम्मद शाहिद, मैरीकॉम, लक्ष्मीबाई, सुरेश गोयल एवं के. डी. जाधव रखा गया है। इस अवसर पर बरेका खेलकूद संघ के अध्यक्ष एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह एवं क्रीडा महासचिव व प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्पादन श्री सुनील कुमार, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री जितेंद्र अग्रवाल, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, स्पेयर श्री एम. पी .सिंह ,जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार ने बरेका कुश्ती केन्द्र के खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसलाअफजाई किया खेलों के आयोजन के महत्ता पर प्रकाश डालते हुये एकता का संदेश दिया एवं मुख्य अतिथि ने कुश्ती केंद्र व कुश्ती प्रशिक्षकों की विशेषताओं को बताते हुए कहा कि आप अनुशासन में रहते हुए कड़ी लगन और मेहनत से इस अवसर का लाभ उठाएं एवं बरेका एवं देश का नाम रौशन करें।
कुश्ती प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा, 45 से 50 भार वर्ग में प्रथम स्थान पर टीम केडी जाधव से प्रथमेश, टीम मैरी कॉम से अनुज द्वितीय, टीम मिल्खा सिंह से अनमोल तृतीय, 50 से 55 किलोग्राम भार वर्ग में टीम के डी जाधव से शिवा प्रथम, टीम मिल्खा सिंह से कमल द्वितीय, टीम मैरी कॉम से दिव्यांश पाल तृतीय, 55 से 60 किलो भार वर्ग में टीम मोहम्मद शाहिद से रोशन यादव प्रथम, टीम के डी जाधव से बृजेश यादव द्वितीय, टीम मिल्खा सिंह से सुधीर यादव तृतीय, 60 से 65 किलोग्राम भार वर्ग में टीम मैरी कॉम से सौरभ यादव प्रथम, टीम मिल्खा सिंह से सूरज पटेल द्वितीय, टीम सुरेश गोयल से राजवीर यादव तृतीय, 65 से 70 किलोग्राम भार वर्ग में टीम लक्ष्मीबाई से आयुष प्रथम, टीम मैरीकॉम से विवेक कुमार द्वितीय, टीम के डी जाधव से नवीन यादव तृतीय, 70 किलोग्राम से ऊपर भार वर्ग में टीम सुरेश गोयल से अभिषेक प्रथम, टीम के डी जाधव से करण यादव द्वितीय, टीम लक्ष्मीबाई से मौसम यादव तृतीय स्थान पर रहें I प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, सदस्य श्री वी. डी. दुबे, श्री नवीन सिन्हा, श्री प्रदीप कुमार यादव, श्री विनोद कुमार सिंह, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच श्री रविंद्र मिश्रा, उदय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कोच सुरेंद्र पटेल, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी श्री लक्ष्मण यादव, सुरेंद्र पहलवान, राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी श्री अमिताभ आनंद, श्री पवन कुमार यादव, श्री सुभाष यादव, श्री चंद्रभूषण, श्री मेवा यादव, पूर्व उत्तर प्रदेश केसरी श्री अरविंद पहलवान, श्री मुकेश, राष्ट्रीय महिला कुश्ती खिलाड़ी व उत्तर प्रदेश केसरी सुश्री कशिश यादव राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी सुश्री पलक यादव सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं दर्शक उपस्थित रहे।