आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शाही किला जौनपुर में विदेश व्यापार महानिदेशालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया गया
दो हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने शाही किला परिसर जोनपुर में प्रतिभाग
जौनपुर। आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में जौनपुर के शाही किला परिसर में
किया गया। मंगलवार की सुबह आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार की सहभागिता रही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के महान एवं कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है। 75 आईकॉनिक जगहों पर आयोजन का उद्देश्य भारत की समृद्ध विरासत को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करना है।
शाही किला परिसर, जौनपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन विदेश व्यापार महानिदेशालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य सरकार, अपेडा, नोएडा एसईजेड एफ आई ई ओ तथा अन्य गैर सरकारी व औद्योगिक संगठनों व निर्यात संवर्धन परिषदो के साथ मिलकर किया। योग कार्यक्रम में दो हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया
यह स्थल भारत के उन 75 आइकोनिक स्थलों में से एक था जहां पर यह कार्यक्रम ‘योग मानवता के लिए’ की थीम के रूप में आयोजित किया गया। साथ ही इसका फोकस वैश्विक स्तर पर ब्रांड इंडिया को प्रोत्साहन देने के अतिरिक्त भारत की विविधता में एकता को भी प्रदर्शित करना था। शाही किला, जौनपुर में आयोजित यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे विश्व में 25 करोड़ लोगों की प्रतिभगिता के लक्ष्य का एक हिस्सा था।
कार्यक्रम में डॉक्टर आरके पटेल व डॉक्टर सुनील पटेल, माननीय विधायक गण, उत्तर प्रदेश विधानसभा, डॉ अमिय चंद्रा, अतिरिक्त महानिदेशक विदेश व्यापार नई दिल्ली, श्री मनीष वर्मा जिलाधिकारी जौनपुर, श्री सीलम साईं तेजा, मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर के साथ श्री वीके सिंह उप सचिव वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ उपस्थित थे।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर माननीय प्रधानमंत्री जी का ऐतिहासिक मैसुरू पैलेस ग्राउंड से हो रहे रहे उद्बोधन का लाइव स्ट्रीमिंग था जिसे इस परिसर में स्थित प्रतिभागियों ने सुना तथा उनके उद्बोधन से प्रेरणा प्राप्त की। इस कार्यक्रम का टेलीकास्ट लाइव विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब लिंक तथा ट्विटर पर भी किया गया। कार्यक्रम में दो हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न प्रकार के योगासनों को किया ।