वाराणसी | महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एलएलबी प्रवेश परीक्षा धांधली प्रकरण नया मोड़ ले लिया है। एलएलबी प्रवेश परीक्षा धांधली प्रकरण राजभवन पहुंच गया है। छात्रसंघ उपाध्यक्ष शिवजनक गुप्ता के नेतृत्व में छात्रों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राजभवन में काशी विद्यापीठ की कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की । प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम को एलएलबी प्रवेश परीक्षा धांधली प्रकरण में विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता से अवगत कराते हुए बताया कि कई वर्षों से काशी विद्यापीठ में प्रवेश व सेमेस्टर परीक्षा में नकल परंपरा बन गया है। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को दो सूत्रीय पत्रक व साक्ष्य सौपकर एलएलबी प्रवेश परीक्षा की नये सिरे जांच कमेटी गठित करने की मांग की।
साथ ही नकल के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को दण्डित व साक्ष्य के आधार पर तत्काल प्रभाव से एलएलबी में प्रवेश रोकने की मांग की। छात्रसंघ उपाध्यक्ष शिवजनक गुप्ता के मुताबिक महामहिम इस प्रकरण की रिपोर्ट काशी विद्यापीठ प्रशासन से एक सप्ताह के अंदर तलब करने का आश्वासन दी हैं। उन्होंने बताया कि दीर्घवार्ता में महामहिम ने प्रतिनिधिमंडल से विश्वविद्यालय में व्याप्त अन्य छात्र समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने महामहिम को विश्वविद्यालय में कार्यरत एजेंसी की मनमानी, मूल्यांकन परीक्षा परिणाम में भारी गड़बड़ी सहित दर्जन भर छात्र समस्याओं से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त कुलाधिपति छात्रसंघ द्वारा काशी विद्यापीठ में नवनिर्मित संस्थापक राष्ट्ररत्न शिव प्रसाद गुप्त स्मारक स्थल पर हर्ष व्यक्त की। प्रतिनिधिमंडल ने कुलाधिपति के समक्ष काशी विद्यापीठ में संस्थापक राष्ट्ररत्न शिवप्रसाद गुप्त की स्मृति में शोधपीठ स्थापना का प्रस्ताव रखा। कुलाधिपति ने प्रतिनिधिमंडल को शोधपीठ के संदर्भ में मातहतों से विमर्श कर उचित निर्णय लेने का भरोसा दी।
गौरतलब हो कि गत 16 अगस्त को पहली पाली में एल एल बी की प्रवेश परीक्षा हुई थी। परीक्षा के पांच मिनट बाद ही पर्चा वाट्सऐप पर वायरल हो गया था। छात्रसंघ उपाध्यक्ष की मांग पर वीसी प्रो आनन्द त्यागी ने कुलसचिव डॉ सुनीता पांडेय की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित किया। कुलसचिव को मौखिक रुप से एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था। समय सीमा बीतने पर छात्रसंघ उपाध्यक्ष ने वीसी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग थी। वीसी सिरे उपाध्यक्ष की मांग को सिरे से नकार दिया था। नकल माफियाओं के दबाव में विश्वविद्यालय ने दशहरा की छुट्टी की आड़ में एल एल बी प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया था। इससे पूर्व ऐसे ही एलएलएम प्रवेश परीक्षा में नकल का आरोप लगा था। वीसी ने जांच रिपोर्ट के आधार पर एलएलएम प्रवेश परीक्षा निरस्त कर पुनः परीक्षा कराने का निर्देश दिया था। महामहिम से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में पूर्व उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश गुप्ता, रजनीश चौरसिया, आदि छात्र शामिल थे।
एक सप्ताह में काशी विद्यापीठ से एलएलबी प्रवेश परीक्षा प्रकरण की रिपोर्ट तलब करेंगी महामहिम
Leave a comment