वाराणसी . महानगर युवा कांग्रेस द्वारा दो महत्वपूर्ण अभियानों—“मनरेगा बचाओ संग्राम” एवं “यूथ जोड़ो अभियान”—का विधिवत आगाज किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में शिरकत कर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हुंकार भरी.
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की* महानगर युवा कांग्रेस द्वारा आज मनरेगा बचावों महासंग्राम और यूथ जोड़ो अभियान का पोस्टर जारी किया गया मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं बल्कि करोड़ों गरीब, मजदूर, किसान और ग्रामीण परिवारों की रोज़ी-रोटी का मजबूत आधार है. मौजूदा केंद्र सरकार जानबूझकर बजट में कटौती, भुगतान में देरी और तकनीकी अड़चनों के ज़रिए मनरेगा को कमजोर करने का काम कर रही है, जिससे सबसे अधिक नुकसान गरीब तबके को हो रहा है. कांग्रेस पार्टी मनरेगा को कमजोर नहीं बल्कि और मजबूत करना चाहती है, ताकि हर हाथ को काम और हर परिवार को सम्मानपूर्वक जीवन मिल सके.‘यूथ जोड़ो अभियान’ कांग्रेस की भविष्य की राजनीति का आधार है. आज देश का युवा बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा के निजीकरण से परेशान है. कांग्रेस युवाओं को संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की विचारधारा से जोड़ते हुए उनके हक़ की लड़ाई लड़ेगी. वाराणसी की धरती से यह संदेश जाएगा कि युवा और मजदूर विरोध की नहीं, परिवर्तन की ताकत हैं.
युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष चंचल शर्मा ने कहा की “शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार आज यूथ जोड़ो अभियान और मनरेगा बचावों महासंग्राम का पोस्टर जारी किया गया. आज देश में बेरोजगारी चरम पर है, दूसरी ओर मनरेगा जैसी रोजगार गारंटी योजना को कमजोर किया जा रहा है. ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के माध्यम से युवा कांग्रेस मजदूरों, गरीबों और ग्रामीण परिवारों के अधिकारों की आवाज़ बनेगी और सरकार को जवाबदेह बनाने का काम करेगी।यूथ जोड़ो अभियान सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक जनआंदोलन है. इस अभियान के तहत काशी के सभी वार्डों में यूथ जोड़ो अभियान चलाया जाएगा, जहाँ युवाओं से सीधा संवाद कर उन्हें कांग्रेस की नीतियों, संविधान की रक्षा, रोजगार, शिक्षा और सामाजिक न्याय के मुद्दों से जोड़ा जाएगा। हर वार्ड में युवा कांग्रेस सक्रिय रूप से युवाओं को संगठन से जोड़ने और जनहित के सवाल उठाने का कार्य करेगी।युवा कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी और यह स्पष्ट संदेश देगी कि युवा अब चुप नहीं रहेगा. आने वाले समय में मनरेगा और युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा.
कार्यक्रम में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे , महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस चंचल शर्मा , प्रदेश महासचिव ओम शुक्ला , अनुपम राय , रोहित दुबे , धीरज सोनकर , सिद्धार्थ केशरी , अरुणेश सिंह अन्नू , कुंवर यादव, पीयूष श्रीवास्तव, परवेज ख़ान , वकील अंसारी आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थिति रहे .
