काशी में लायन्स क्लब इण्टनेशनल द्वारा किया गया अन्न दान

Uttam Savera News
Uttam Savera News
3 Min Read

वाराणसी | लायन्स क्लब इण्टनेशनल, मण्डल 321 ई के रीजन एवं जोन चेयरपर्सनों द्वारा शान्ति निकेतन आश्रम एवं अपना घर में महादान-अन्नदान ! हिन्दू धर्म में दान की महिमा असीम है तथा दान का विशेष महत्व है। अन्नदान ही महादान है और शास्त्रों के अनुसार यदि कोई सबसे बड़ा दान है तो वह अन्न दान है। यह संसार अन्न से ही बना है अर्थात अन्न से ही संसार की समस्त रचनाओं का पालन होता है। संसार में अच्च एकमात्र ऐसी वस्तु है जिससे शरीर के साथ-साथ हमारी आत्मा की भी तृप्ति होती है, इसीलिए शास्त्रों में कहा गया है

कि यदि आप कुछ दान करना चाहते हो तो अन्नदान करो। दान की इसी महिमा को चरितार्थ करने हेतु लायन्स क्लब्स इण्टरनेशनल, जिसका उद्देश्य ही सेवा है, इसी सेवा भाव को ध्यान में रखते हुए मण्डल 321-ई के समस्त रीजन चेयरपर्सन एवं जोन चेयरर्पसनों द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2022, शनिवार को मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर अन्च दान कर अपने से कम भाग्यशाली लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाने की एक छोटी सी कोशिश की गई।

इसी क्रम में शान्ति निकितन बालिका आश्रम, नगवा में 30 अनाथ लड़कियों हेतु दैनिक उपयोग की वस्तुएँ जैसे दाल, चावल, बिस्कुट, मैगी, नमक, चीनी, चाय पत्ती, सूजी, मैदा, चना, मुम्फली, बेसन इत्यादि दिये गये। साथ ही ठंड से बचाव हेतु ऊनी शाल भी वितरित किये गये। इसके उपरान्त अपना घर आश्रम, सामने घाट जो की दीन हीन असहाय तथा मांसिक विक्षिप्त लोगों का घर है उन लोगों को जीवन यापन हेतु अनाज, आटा, दाल, चावल, चीनी, चाय पत्ती, तेल, साबुन, सर्फ,

बिस्किट और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएँ का वितरण किया गया। साथ ही सभी सदस्यों द्वारा इन वृद्धजनों के मन में मिठास लाने हेतु तिल, लाई, गुड, लड्डू, पट्टी, तिलकुट इत्यादि समानों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डलाध्यक्ष लायन चैतन्य पण्डया थे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से ला. आनन्द अग्रवाल, ला. वी.पी.श्रीवास्तव, ला. अशोक वर्मा, ला. रोहन पटेल, ला. दीपक जायसवाल, ला. शालिनी साह, ला. श्रद्धा अग्निहोत्री, ला. आलोक साह, ला. मदन मेहरोत्रा, ला. दिनेश जायसवाल, ला. भानू वाधवानी, ला. सत्येंद्र मंसानी, ला. अशोक केशरी, ला. बलबीर बग्गा, ला. नसीम खान, ला. सुधीर भल्ला, ला. पीयूष साह, ला. रौशन सिंह, ला. राजेन्द्र मौर्या इत्यादि सदस्यों द्वारा सहभागिता की गई। वाराणसी के समस्त रीजन एवं जोन चेयरपरसन द्वारा इस पावन पर्व पर एक छोटी सी कोशिश की गई। इन सभी लोगों को मकर संक्रान्ति की खुशी देने की और समाज के मुख्यधारा से जोड़ने की।

फोटो : वीडियो: अशोक पाण्डेय (मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment