वाराणसी | रामनवमी पर्व पुरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाया गयी, लेकिन श्री दशा मोढ गौभुजा समाज में विशेष हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, कारण यह है कि प्रभु श्री राम श्री दशा मोढ गौभुजा समाज के कुल देवता है और 2 वर्ष के बाद करोना के कारण यह उत्सव विशेष आनंद के साथ प्राचीन प्रसिद्ध श्रीराम हल्ला मंदिर भदैनी में मनाया गया |
श्री दशा मोढ गौभुजा समाज की व्यवस्था एवं देखरेख के अंतर्गत
मध्यान 12:00 बजे समाज के उपाध्यक्ष श्री श्यामसुंदर दास किमखाव वाले ने धर्म पत्नी के साथ पंचामृत स्नान एवं
मंदिर के पुजारी श्री गोपाल जी महाराज ने तिलक किया तत्पश्चात सुंदर झांकी का दर्शन सभी भक्तों प्राप्त हुआ |
इसी शुभ अवसर पर जैसे कि परंपरा रही है वल्लभ कुल षष्ठपीठ युवराज श्री प्रियेन्दु बाबा
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सायः काल नाव बजड़े द्वारा श्री राम मंदिर भदैनी पहुंचकर राम जी का दर्शन पूजन किया
और आशीर्वचन सब वैष्णव को प्रदान किया |
एच अशोक जयेश किंमखाबवाला अश्विन भाई रमन भाई , दिनेश किंमखाबवाला भगवानदास अढतिया का योगदान सराहनीय रहा |