वाराणसी। भगवान शंकर की नगरी काशी में शिव के साथ नौ देवी और नौ दुर्गा की आराधना भी बहुत श्रद्धा के साथ की जाती है। वहीं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र में शहर में डांडिया नृत्य की धूम मची है।
इसी क्रम में शनिवार को लक्सा पर स्थित होटल वेदा एक रेस्तरां में डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। इस दौरान डांडिया में शामिल होने वाली ज्यादातर महिलाओं ने गुजराती परिधान पहनकर नृत्य किया।
आदि शक्ति डांडिया डांस दिनांक 8 अक्टूबर को साक्षी क्रिएशन एवं श्री कृष्ण के सौजन्य से संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि वंदना रघुवंशी पूर्वांचल आंदोलन सह सचिव एवं वीणा मल्होत्रा समाज सेविका के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुआ
जिसमें रोशन उपाध्याय जी के सुंदर गणपति भजन के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की साक्षी कृष्ण की ओनर ने कार्यक्रम में संयोजक मीरा मल्होत्रा, साक्षी मल्होत्रा, रजनी जयसवाल, स्वीटी केसरी, रेनू जयसवाल ने बहुत ही उत्साह से गरबा कार्यक्रम को संचालन किया
फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)