हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि प्रथम फास्ट-5 जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 20 अप्रैल 2023 से 23 अप्रैल 2023 तक हीरा लाल पब्लिक स्कूल नई दिल्ली में आयोजित किया गया। जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें उत्तर प्रदेश की बालिका टीम ने अपने प्रतिद्वंदी हरियाणा से निकटतम अंको से हार कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिला नेटबॉल खेल संघ वाराणसी के महासचिव रणविजय यादव ने खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की यहीं उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश टीम में वाराणसी जनपद की 6 बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग कर रही थी जिनके अच्छे प्रदर्शन के बदौलत ही यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।
नोट -विजयी टीम की 25 अप्रैल 2023 को गरीब रथ एक्सप्रेस से प्रातः 8 बजकर दस मिनट पर वाराणसी कैंट पर आगमन होगा जहां पर खिलाड़ियों का जिला नेटवॉल संघ वाराणसी के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत सम्मान किया जाएगा जिसके पश्चात सायं काल मैं सीएम एंग्लो बंगाली कॉलेज के प्रांगण में खिलाड़ियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा ।
जिसमें आप सभी मीडिया बंधु सादर आमंत्रित हैं आपकी उपस्थिति हमें संबल प्रदान करेगी।
बनारस के खिलाड़ियों के नाम काव्या सिंह, दिव्या सिंह, सौर्या केसरी, अंजलि चौरसिया, मान्या जायसवाल एवं तृषा बोस