वाराणसी. मानव अधिकार मिशन द्वारा कांवड़ यात्री सेवार्थ शिविर का आयोजन रविवार को मड़ौली में किया गया. सेवार्थ शिविर कांवरियों को बोतल पानी एवं जूस का वितरण किया गया.
कार्यक्रम में प्रदेश, मंडल एवं जिला वाराणसी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपना योगदान दिया एवं विशेष सहभागिता ध्येय आई ए एस इंडस्ट्रॉज एवं सूर्या आउटडोर्स की रही. शिविर का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव श्री रवि रंजन सिन्हा, प्रदेश प्रमुख अल्पसंख्यक संरक्षण हाजी अनवारुल हक, ब्रेसिंग इंडस्ट्रीज के निदेशक डॉ प्रवीण कुमार सिंह ने किया.
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष वाराणसी श्री सतीश माली, जिला महासचिव वाराणसी प्रांजल श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष श्री श्वेताभ सिंह, जिला संगठन सचिव श्री अशोक पटेल द्वारा किया गया.