पुलिस-अधिवक्ता विवाद: आईपीएस नीतू कादयान के समर्थन में उतरी यूपी पुलिस

Shwetabh Singh
Shwetabh Singh
2 Min Read

वाराणसी. वाराणसी में पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच चल रहे विवाद के बीच, पुलिसकर्मियों ने एडीसीपी वरुणा आईपीएस नीतू कादयान (ADCP Varuna IPS Neetu Kadyan) के समर्थन में एक बड़ा सोशल मीडिया अभियान शुरू किया है. पिछले दो दिनों से, उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान और कर्मचारी फेसबुक, इंस्टाग्राम और ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) जैसे प्लेटफॉर्म पर खुलकर उनका समर्थन कर रहे हैं.

 

पुलिसकर्मियों ने अपनी एकता और मनोबल को दिखाते हुए ‘ #ipsNeetu, #Varanasipolice, और #gloryofuppolice‘ जैसे हैशटैग का व्यापक इस्तेमाल किया है. इन पोस्ट में नीतू कादयान को एक “गौरवशाली और अनुकरणीय अधिकारी” बताया जा रहा है. कई पुलिसकर्मियों ने तो अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर उनकी तस्वीरें लगाकर उन्हें अपना सम्मान और समर्थन भी दिया है.

 

इस अभियान को और बल तब मिला जब नीतू कादयान की तस्वीर के साथ फिल्म ‘सिंघम’ की बैकग्राउंड धुन वाली एक पोस्ट फेसबुक पर वायरल हो गई, जिसने पुलिसकर्मियों के जोश को बढ़ा दिया. वायरल पोस्ट्स में लिखा गया है कि नीतू कादयान जैसी अधिकारी पूरे पुलिस विभाग के लिए प्रेरणा हैं और वे “यूपी पुलिस का अभिमान और गौरव” हैं. उन्हें “वास्तविक अभिभावक” बताते हुए कहा गया है कि हर जवान उनके जैसा काम करने की इच्छा रखता है.

 

यह सोशल मीडिया अभियान पुलिस विभाग के भीतर एक गहरी एकजुटता और सामूहिक शक्ति का प्रतीक बन गया है, जो पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने का काम कर रहा है. यह माना जा रहा है कि यह अभियान अधिवक्ता-पुलिस विवाद के बीच पुलिस बल की सामूहिक एकता और मजबूती का एक बड़ा संदेश है.

 

 

Share This Article
Leave a comment