वाराणसी. नगर निगम द्वारा शहर में स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए वाराणसी नगर निगम सीमांतर्गत में लगे अवैध विज्ञापनों को तत्काल प्रभाव से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जुर्माने की राशि के भुगतान के लिए नोटिस जारी करते हुए अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो आगे की कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
शहर क्षेत्र में बिना अनुमति के अवैध विज्ञापन लगाने वाले शुभम जायसवाल नाम के व्यक्ति पर रू 5.50 लाख का जुर्माना लगाया गया है तथा नोटिस जारी कर दी गई है. अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण में पाया गया कि शुभम जायसवाल नाम के व्यक्ति द्वारा पूरे नगर क्षेत्र में अवैध रूप से विज्ञापन लगाया गया है, जांच में पता चला कि इनके द्वारा विज्ञापन के प्रकाशन हेतु नगर निगम से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है, जिसको देखते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा सभी अवैध विज्ञापन को हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है तथा रू 5.50 लाख की धनराशि का जुर्माना नोटिस जारी कर दिया गया है.
देखें फोटो: