BHU में 5 साल बाद हुई EC की बैठक

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में गुरुवार को कार्यकारिणी परिषद (EC) की 11 घंटे लंबी मैराथन बैठक हुई। पांच साल बाद आयोजित इस बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और छात्रों से जुड़े कुल 35 महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक का मुख्य केंद्र सुरक्षा व्यवस्था, पारदर्शी प्रशासन और आधारभूत सुविधाओं में सुधार रहा।

 

बैठक में परिसर की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया। निर्णय हुआ कि अगले चार महीनों के भीतर पूरे BHU परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। यह कदम छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। इसके अतिरिक्त, छात्रावासों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध रहेगा।

 

पदोन्नति (प्रमोशन) प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने पर भी सहमति बनी। अब विश्वविद्यालय में कर्मचारियों और शिक्षकों की पदोन्नति व्यक्तिगत पसंद के बजाय निर्धारित समय-सीमा, योग्यता और नियमों के अनुसार होगी। इसके लिए एक नई नियमावली तैयार की जाएगी, ताकि सभी कार्यरत कर्मचारियों को समान अवसर मिल सकें।

 

BHU परिसर में 400 बिस्तरों वाले एक नए गेस्ट हाउस के निर्माण की योजना को भी मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही, ट्रॉमा सेंटर और विश्वविद्यालय अस्पताल के सुचारु संचालन के लिए एक विशेष समिति गठित करने का निर्णय लिया गया है। इससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

 

बैठक से पहले होलकर भवन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत रखा गया था, जिसमें 100 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात थे।

Share This Article
Leave a comment