सुबह सुबह वाराणसी में बड़ा सड़क हादसा

Aman Pandey
Aman Pandey
1 Min Read

वाराणसी:  में सुबह सुबह बड़ा सड़क हादसा

लालपुर थाना क्षेत्र के बेलवा बाबा बाजार में शनिवार सुबह करीब 6 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बिहार के बेतिया से परिवार सहित दर्शन के लिए आए लोगों की वेगेनार कार एक दुकान के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं

लगभग सुबह छह बजे बेलवा बाबा बाजार संजना स्टील वर्क दुकान के पास खड़े ट्रक वाहन संख्या यूपी.65 जे.टी. 8374 में एक वेगेनार कार बीआर.05 डब्लू. 5834 घुस गई। कार में छह लोग सवार थे।

सूचना पर पहुंचे लालपुर पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए पंडित दीन दयाल राजकीय अस्पताल भेजवाया। जहां पर चिकित्सक द्वारा एक व्यक्ति अवध किशोर चौबे को मृत घोषित कर दिया गया। तीन गम्भीर रुप से घायल व्यक्तियों को बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया है। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर शिवपुर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है।

Share This Article
Leave a comment