कूड़ा डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर महिला की मौत

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

वाराणसी जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। एक कूड़ा डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जिसके बाद नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया। आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजे की मांग करते हुए लोग मौके पर अड़े रहे।

खानपुर सीखड़ मिर्जापुर निवासी रत्नेश विश्वकर्मा (35), पत्नी सरला विश्वकर्मा (30), पुत्र आयुष विश्वकर्मा (10), पुत्री श्रुति (06) के साथ बाइक से घर से खनाव अपने बुआ के यहां गृह प्रवेश में सम्मिलित होने के लिए आ रहे थे। बच्छाव बाजार में पहुंचे थे कि तेज रफ्तार कूड़ा डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे असंतुलित होकर बाइक सवार सभी लोग सड़क पर गिर गए। सरला विश्वकर्मा दाहिने तरफ सड़क पर गिरी और डंपर के टायर के नीचे आ गई, जिससे घटनास्थल पर ही सरला की मौत हो गई। वहीं पति रत्नेश, पुत्र आयुष और पुत्री श्रुति को हल्की चोट लगी। कूड़ा डंपर अखरी की तरफ से कूड़ा डंपिंग यार्ड करसड़ा जा रहा था।

घटना के बाद डंपर चालक थोड़ी दूरी पर वाहन खड़ा कर भाग निकला। घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने अखरी चुनार मार्ग पर बच्छाव बाजार में चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और लोगों को काफी समझाने का प्रयास करने में जुट गई।

Share This Article
Leave a comment