केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों का हुआ धरना प्रदर्शन:- पुरानी पेंशन बहाली के लिए, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन

Uttam Savera News
Uttam Savera News
3 Min Read

वाराणसी | पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली को लेकर केंद्रीय और राज्य सरकार के विभिन्न कर्मचारी संगठनों तथा शिक्षक संगठनों का धरना प्रदर्शन 21 फरवरी 2022 को अपराह्न 12:00 बजे कैण्ट रेलवे स्टेशन के प्रांगण से धरना,प्रदर्शन सभा हुआ। 

कर्मचारी श्रम संगठनों द्वारा संयुक्त रुप से वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया । पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली को लेकर केंद्रीय और राज्य सरकार के विभिन्न कर्मचारी संगठनों तथा शिक्षक संगठनों का धरना प्रदर्शन 21 फरवरी 2022 को अपराह्न 12:00 बजे कैण्ट रेलवे स्टेशन के प्रांगण से धरना,प्रदर्शन सभा हुआ।

धरने मे केंद्र एवं राज्य सरकार (रेलवे,डाक,आयकर,खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, डिफेंस,रेल डाक सेवा,जीवन बीमा, के साथ साथ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, राज्य कर्मचारी महासंघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, कलेक्ट्रेट, तहसील,ब्लाक स्तर) के हजारों कर्मचारी अपने अपने संगठनों के बैनर के साथ भाग लेकर धरने पर बैठ गए।

योजना को पुनः बहाल करने के लिए एन. जे. सीए. के राष्ट्रीय महासचिव परम आदरणीय शिव गोपाल मिश्रा जी के आह्वान पर आल इण्डिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं एन. आर. एम. यू. , एन. ई. रेलवे के तत्वाधान में आयोजित केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारी श्रम संगठनों द्वारा संयुक्त रुप से वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा सचिव श्री सुनील सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि के रुप में पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह जी, एन. ई. रेलवे के मण्डल मंत्री एन. बी. सिंह  एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री की गरिमामयी उपास्थि में संपन्न हुई इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैठक के अध्यक्ष सुनील सिंह  ने विस्तार से एनपीएस के कमियों एवं उसकी चुनतियो के बारे में बहुत ही विस्तृत एवं सारगर्भित ढंग से संबोधित किया।
और 2024 से पहले इस आंदोलन को उसकी सफलता तक पहुंचाना है ताकि सरकार को ओ पी एस लागू करने के लिए बाध्य होना परे. इस बैठक को मुख्य रूप से संबोधित किया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह . एन ई रेलवे के मण्डल मंत्री एन बी सिंह

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)
Share this Article
Leave a comment