वाराणसी के सत्यदेव स्मारक जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने दिवाली संगोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को दिवाली के महत्व और प्रदूषण से बचाव के प्रति जागरूक करना था। छात्रों ने अपने अनुभव और विचार साझा किए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी छात्रों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। छात्रों और अध्यापकों ने दिवाली पर अपने-अपने विचार रखे। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को त्यौहार के विषय में अधिक जानकारी देना और प्रदूषण नियंत्रण के प्रति जागरूक करना था।
दिवाली हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है, और बच्चों के लिए इसकी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। छात्राओं को विभिन्न जानकारियाँ दी गईं, साथ ही समाज में उपस्थित कुछ दोषों पर भी चर्चा की गई। प्रधानाचार्य ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ देने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए।