बड़ागांव थाना क्षेत्र के कुड़ी बाजार में आज शाम एक तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क पार कर रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
घायलों में एक की पहचान चिलबिला निवासी महेंद्र गोड़ के रूप में हुई है। दूसरा व्यक्ति कुड़ी गांव के निवासी दिन्नू पटेल का रिश्तेदार बताया जा रहा है, जो कुड़ी में लगे मेले को देखने आया था।
सूचना मिलने पर बड़ागांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
घटनास्थल पर शांति व्यवस्था कायम है। पुलिस फरार पिकअप चालक की तलाश कर रही है।