अटल जी के समय की बीजेपी न होकर सिर्फ दो लोगों की पार्टी बनकर रह गई हैं, सुधींद्र कुलकर्णी

Uttam Savera News
Uttam Savera News
2 Min Read

वाराणसी | आज दिनांक 24/02/22 को कैंट विधान सभा प्रत्याशी डा. राजेश मिश्र के संकट मोचन स्थित केन्द्रीय कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के पूर्व सलाहकार रहे श्री सुधींद्र कुलकर्णी जी ने कहा-” कि वर्तमान बीजेपी अटल जी के समय की बीजेपी न होकर सिर्फ दो लोगों की पार्टी बनकर रह गई हैं जो दो बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है,


कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में एक मजबूत विकल्प बन कर उभरी हैं जो देश के गरीब,किसान, मजदूरों, महिलाओं के हक के लिए लगातार संघर्षरत रही है,
श्री कुलकर्णी ने आगे यह भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रहित में मोदी सरकार को लोकतांत्रिक तरीके से हटाना आवश्यक है।”

छत्तीसगढ़ सरकार में गो सेवा अध्यक्ष, पंडित रामसुंदर दास जी ने कहा-” कि गाय और गंगा हिन्दू आस्था के प्रतीक है इनका सम्मान किया जाना चाहिए।लेकिन आज यह मोदी योगी जी के उ प्र में बदहाल स्थिति मे है।
बनारस में विकास के नाम पर विश्वनाथ मंदिर के मूल स्वरूप के साथ छेड़छाड़ करते हुए लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खेला गया है।”

साथ में एस .एन .शर्मा ( पूर्व मंत्री छत्तीसगढ सरकार), प्रोफेसर मल्लिकार्जुन जोशी,प्रो.ए के पाण्डेय, पं. राजेंद्र तिवारी, विजय मेहता वार्ता मे रहे वार्ता का संचालन संजीव सिंह ( प्रदेश प्रवक्ता) ने किया।

Share this Article
Leave a comment