वाराणसी के राजातालाब स्थित एक मॉल में काम करते समय सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कब सिटी थाना क्षेत्र के मटका गांव निवासी अजय पटेल के रूप में हुई है। उन्हें मंगलवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार को डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, अजय पटेल प्रतिदिन की तरह राजातालाब के मॉल में काम पर गए थे। कुछ सामान हटाते समय उनकी उंगली गलती से एक सांप की पूंछ से टकरा गई। इसके बाद सांप ने उन पर हमला कर उनके हाथ और पैर पर काट लिया।
सांप के काटने के बाद अजय की हालत बिगड़ने लगी। मॉल में काम करने वाले उनके सहयोगियों ने उन्हें तत्काल कछुआ स्थित क्रिश्चियन हॉस्पिटल पहुंचाया। हालांकि, उनकी हालत लगातार गंभीर बनी रही।
बुधवार को अजय की तबीयत ज्यादा खराब हो गई और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अजय पटेल एक पुत्री के पिता थे। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने कब सिटी पुलिस को लिखित जानकारी दी है।