लोहता थाना क्षेत्र के मंगलपुर में महिला की जलकर मौत

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

लोहता थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव में हाल ही में एक महिला की जलकर मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संभावित आपराधिक पहलू की भी पड़ताल कर रही है।

मृतक महिला एक मुस्लिम परिवार से थी। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह खाना बना रही थी, तभी उसका दुपट्टा गैस चूल्हे की आग की चपेट में आ गया। आग लगने से महिला का शरीर बुरी तरह झुलस गया। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही अकेलवा चौकी प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुँचे और प्रारंभिक जांच की। इसके बाद लोहता थाना प्रभारी राज बहादुर मौर्य भी घटनास्थल पर आए और मामले की जानकारी ली।

आसपास के लोगों ने बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले महिला के घर से लड़ाई-झगड़े की आवाजें आ रही थीं। इस जानकारी ने मामले में संदेह पैदा कर दिया है। महिला मंगलपुर सुरही के पास रहती थी।

चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि प्रशासन इस घटना की पूरी तरह से जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जांच में कोई आपराधिक मामला सामने आता है, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ जारी है।

Share This Article
Leave a comment