वाराणसी फेक काल सेंटर पर छापा

Aman Pandey
Aman Pandey
1 Min Read

वाराणसी पुलिस ने आशापुर चौकी क्षेत्र के गणपत नगर कॉलोनी में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की छापेमारी में 50 से अधिक युवा काम करते हुए पाए गए, जिन्हें बिहार, गोरखपुर, बलिया और अन्य जिलों से नौकरी का झांसा देकर ठगी की जा रही थी।

पुलिस उपायुक्त (डीपी) वरुण जॉन प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल पर मिली शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। शिकायत में बताया गया था कि कुछ लोग कॉल सेंटर चलाकर नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं। साइबर थाने और स्थानीय पुलिस की टीम ने मिलकर इस नेटवर्क मार्केटिंग आधारित कॉल सेंटर पर छापा मारा।

पुलिस के अनुसार, कॉल सेंटर के मुख्य आरोपी रवि और रविंद्र मौके से फरार हो गए। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। कुछ मैनेजरों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

वाराणसी पुलिस फर्जी कॉल सेंटर चलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले कई महीनों से पुलिस ऐसे ठिकानों पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रही है।

Share This Article
Leave a comment