वाराणसी में 9 नवंबर को 42वां श्री श्याम महोत्सव, देशभर के प्रसिद्ध गायक बिखेरेंगे भक्ति के सुर

Shwetabh Singh
Shwetabh Singh
3 Min Read

वाराणसी. लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में 9 नवंबर, रविवार को अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ 42वां श्री श्याम महोत्सव आयोजित किया जाएगा. श्री श्याम बाल मंडल की ओर से आयोजित इस भव्य महोत्सव में देशभर के प्रसिद्ध भजन गायक श्याम प्रभु की आराधना में अपने मधुर सुरों की भक्ति रसधारा बहाएंगे. लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रम संयोजक महेश चौधरी, आनंद स्वरूप अग्रवाल, अंकित शर्मा और आकाश अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव प्रातः 9 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगा. अध्यक्ष संजीव अग्रवाल डब्बू, मंत्री अमित शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, समाज अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान और मीडिया प्रभारी सुरेश तुलस्यान ने संयुक्त रूप से बताया कि मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेंद्र गोयनका होंगे, जबकि स्वागताध्यक्ष की जिम्मेदारी ओमप्रकाश मित्तल, विजय मोदी, अमित जैन और नवीन रुंगटा संभालेंगे.

कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 7 बजे संस्था के संरक्षक सूर्योदय शास्त्री के नेतृत्व में रुद्राभिषेक से होगी. इसके बाद आचार्य संजय हजारी के सान्निध्य में श्याम मनोहर लोहिया और कौशल जालान के नेतृत्व में 501 भक्तों द्वारा सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। दोपहर 12:30 बजे से कृतिका अग्रवाल, मंजू शर्मा और प्रियंका शर्मा के नेतृत्व में महिला मंडलों द्वारा गजरा उत्सव, निशान महोत्सव और 56 भोग का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में जयपुर से दादा कुमार नरेंद्र, नवीन शर्मा, क्रतिनेय शर्मा, रोहित शर्मा, भवानी स चौहान तथा कोलकाता से संजू शर्मा जैसे प्रख्यात भजन गायक स अपने सुरों से श्याम नाम प्र का गुणगान करेंगे. कार्यक्रम का संचालन स आकाशवाणी नई दिल्ली के उद्घोषक अशोक शर्मा करेंगे. महोत्सव के अवसर पर कोलकाता से आए कारीगरों द्वारा स्वदेशी फूलों से श्याम प्रभु की भव्य झांकी सजाई जाएगी. दोपहर में सवामणि का भोग लगाकर प्रसाद वितरण होगा तथा रात्रि में गंगा आरती की तर्ज पर प्रभु की आरती संपन्न की जाएगी. इस अवसर पर पुरुषोत्तम जालान, मनोज जाजोदिया, मनीष गिनोडिया, महेश अग्रवाल, नीरज महर्षि, कृष्ण दधीचि, दिलीप शर्मा, पम पम जायसवाल, शिवम शर्मा, अनूप केशरवानी, अजय बहादुर सिंह, संदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी और भक्तगण उपस्थित रहेंगे.

Share This Article
Leave a comment