बिहार चुनाव 2025: 122 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान शुरू, 3.7 करोड़ वोटर करेंगे 1302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

Shwetabh Singh
Shwetabh Singh
3 Min Read

पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान तेज हो गया है. यहां गुरुवार (6 नवंबर)को पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. इसके अलावा वही दूसरे चरण के मतदान पर सबकी निगाहें हैं. दूसरे चरण के लिए मतदान आज हो रहा है. सुबह से ही अलग- अलग मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.

 

20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग

बिहार के मतदान केंद्रों पर मॉक पोलिंग जारी है. बिहार चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज राज्य के 20 जिलों के 122 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं.

 

4 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात

चुनाव के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए हैं. अधिकतर जिले सीमांचल क्षेत्र में आते हैं, जहां मुस्लिम आबादी का घनत्व अधिक है. ऐसे में यह चरण सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.

 

NDA के पक्ष में वोट कर रही जनता: उपेंद्र कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “आप मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देख सकते हैं. स्पष्ट है कि जनता बड़े उत्साह के साथ NDA के पक्ष में वोट कर रही है. NDA के लिए हर तरह से चकाचक है. ”

 

बिहार की जनता बदलाव चाहती है: पप्पू यादव

बिहार विधानसभा चुनाव पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “SIR में 69 लाख वोट काटे गए, फिर मतदान कैसे बढ़ सकता है. मतदान कम हुआ है. एक बड़े बदलाव की तरफ बिहार है. बिहार की जनता बदलाव चाहती है। नई पीढ़ी नया सपना देख रही है.”

 

पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं

पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.”

 

 

Share This Article
Leave a comment