एसओजी 2 टीम ने 6000 लीटर नकली तेल जब्त किया, 5 आरोपी गिरफ्तार

Aman Pandey
Aman Pandey
1 Min Read

वाराणसी :  सारनाथ थाना क्षेत्र में एसओजी 2 टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर नकली रिफाइंड बनाने वाली फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 6000 लीटर नकली रिफाइंड तेल, नामी कंपनियों के पंपलेट, मुहरें और पैकिंग का सामान बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

 

यह छापेमारी सारनाथ थाना क्षेत्र के सलारपुर और नक्खीघाट इलाकों में की गई। पुलिस के पहुंचने पर नकली रिफाइंड बनाने वाले कुछ लोगों ने दीवार कूदकर भागने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। कुल पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है।

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बाजार से एक्सपायर हो चुका तेल सस्ते दामों पर खरीदते थे। इसके बाद, वे इस तेल को फॉर्च्यून जैसी नामी कंपनियों के लेबल लगाकर दोबारा बाजार में बेच देते थे।

पुलिस की छापेमारी में मौके से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के रैपर, एक्सपायरी डेट बदलने वाली मुहरें, पैकिंग पेपर, प्रेस मशीन और एक टेम्पो पर लदा नकली रिफाइंड तेल बरामद हुआ है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a comment