ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री द्वारा के द्वारा वाराणसी का पहला स्मार्ट बस स्टॉप

Uttam Savera News
Uttam Savera News
3 Min Read

वाराणसी | 14 नवंबर, 2022, माननीय मंत्री नगर विकास श्री ए के शर्मा द्वारा वाराणसी के पहले स्मार्ट बस स्टेशन का शुभारंभ करते हुए जनता को समर्पित किया गया। स्मार्ट बस स्टेशन का निर्माण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी की दूरदर्शिता एवं सतत दिशानिर्देश में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड द्वारा CSR पहल के तहत हुआ है।

इस प्रयास से न सिर्फ वाराणसी में परिवहन का बुनियादी ढांचा सुदृण होगा बल्कि स्मार्ट मोबिलिटी को भी बढ़ावा मिलेगा जो की माननीय प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता और माननीय मुख्यमंत्री जी के आधुनिक स्मार्ट सिटी बनाने के प्रयासों को और अधिक सुद्दृण करेगा।
माननीय ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री द्वारा वार्ता के दौरान बताया गया की स्मार्ट बस स्टेशन का सुझाव माननीय प्रधानमंत्री द्वारा स्वयं दिया गया था। सुझाव के क्रम में पूरी टीम एवं नगर विकास विभाग द्वारा विगत 4 महीने में लगन के साथ लग कर कार्य पूर्ण किया गया जिसके लिए माननीय मंत्री जी द्वारा सभी को बधाई दी गई।
उनके द्वारा आगे बताया गया की इस स्मार्ट बस स्टेशन का निर्माण CSR के तहत हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड द्वारा वाराणसी स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत हुआ है और इस नगर निगम वाराणसी द्वारा संचालित किया जाएगा।
यह स्मार्ट स्टेशन सौर ऊर्जा से संचालित होगा और निर्माण में प्रयुक्त समस्त सामग्री recycle कर उपयोग में लाई गई हैं। प्रयुक्त टाइल्स भी recycle सामग्री से निर्मित हैं।


इस स्मार्ट बस शेल्टर में चार्जिंग की सुविधा भी होगी और सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे एलईडी लाइट भी लगाई गई हैं। जन जागरूकता हेतु डिस्प्ले बोर्ड पर समय समय पर साफ सफाई इत्यादि से संबंधित सूचनाएं भी प्रदर्शित की जायेंगी।


कार्यक्रम के दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा बताया गया की यह कदम स्वच्छ भारत की तरफ एक प्रयास है। बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार लोगों के जीवन को बेहतर बनने को लेकर प्रतिबद्ध है। अंत में माननीय मंत्री जी द्वारा द्वारा HUL, नगर निगम एवं जिला प्रशासन को उनके प्रयास के लिए धन्यवाद दिया और कहा वाराणसी नगर निगम द्वारा भविष्य में भी ऐसे प्रोजेक्ट लिए जायेंगे।

फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)

Share this Article
Leave a comment