चालान युक्त नहीं, जाम मुक्त बनाना है शहर, पुलिस-व्यापारी संवाद संगोष्ठी का आयोजन हुआ

Uttam Savera News
Uttam Savera News
3 Min Read

वाराणसी |  आज महानगर उद्योग व्यापार समिति व पूर्वांचल रियल स्टेट एसोसिएशन के तत्वावधान में दिनाँक 26 नवंबर दिन शुक्रवार समय अपरान्ह 12 बजे स्थान हेरिटेज पैलेस ,काटन मिल ,चौकाघाट में शहर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों व प्रमुख व प्रबुद्ध व्यापारीयो व उद्यमियों के साथ यातायात सहित समग्र विकास पर मंथन, परिचर्चा व समाधान के संदर्भ में एक पुलिस-व्यापारी संवाद संगोष्ठी का आयोजन हुआ| जिसके मुख्य अतिथि आदरणीय श्री ए. सतीश गणेश जी (पुलिस कमिश्नर) कमिश्ननरेट वाराणसी रहे। उन्होंने कहा कि

चालान युक्त नहीं, जाम मुक्त बनाना है शहर, आपके सहयोग से ही बेहतर होगी यातायात व्यवस्था- पुलिस आयुक्त

पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने व्यापारियों संग विभिन्न समस्याओं और सुझाव पर मंथन किया पुलिस आयुक्त ने कहा कि हमारा फोकस चालान और वाहनों पर कार्रवाई पर नहीं है बल्कि बनारस को जाम मुक्त करने पर है इस पर कमिश्नरेट पुलिस लगातार रणनीति बना रही है। आपके और शहरवासियों के संयुक्त प्रयास से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान व्यापारियों की ओर से आए सुझाव को बिंदुवार अपने रजिस्टर में पुलिस आयुक्त ने नोट किया उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी सुझावों पर अमल किया जाएगा|

समिति के संरक्षक आरके चौधरी, श्रीनारायण खेमका, पूर्वांचल रियल इस्टेट एसोसिएशन के संरक्षक आरसी जैन और समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, गोविंद केजरीवाल ने यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर कई सुझाव दिए। चौक, मैदागिन, गोदौलिया में कैसे भीड़ को नियंत्रित करने और प्रमुख चौराहों पर प्रशिक्षित ट्रैफिक गार्ड नियुक्त करने की मांग उठाई | पूर्वांचल रियल स्टेट एसोसिएशन के चेयरमैन अनुज डीडवानिया ने शहर के अंदर स्कूल बसों का मुद्दा उठाया और एयरपोर्ट पर पार्किंग द्वारा अवैध वसूली के प्रकरण को पुलिस आयुक्त के समक्ष रखा।समिति के महामंत्री अशोक जायसवाल एवं आईआईए के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया, गोकुल शर्मा ने शहर में प्रवेश के इंट्री पॉइंट पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ाने की मांग की अध्यक्षता अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, संचालन अशोक जायसवाल, धन्यवाद ओपी गुप्ता ने किया

बैठक में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा, यू आर सिंह, अजय जायसवाल बबलू, मनीष चौबे , योगेश अग्रवाल, नवल जी ,अनुज सर्राफ, उमाशंकर पोद्दार ,जितेंद्र सिंह ,आकाशदीप, मनीष गुप्ता, नीरज पारीख, राहुल मेहता, पंकज अग्रवाल ,अंजनी मिश्रा, रजनीश कनौजिया, अजय गुप्ता, डी एस मिश्रा, सुरेश तुलस्यान, दिलीप तुलसियानी, राजन जयसवाल ,सुजीत गुप्ता, हृदय गुप्ता रश्मि अग्रवाल ,श्वेता अग्रहरी, पूजा गिरी, रेनू बडेरा, ओम प्रकाश गुप्ता, संजय सिंह गौरव सुनेजा आदि लोग उपस्थित थे

Share this Article
Leave a comment