रोहनिया थाना क्षेत्र में 2 करोड़ की कप सिरप बरामत

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

रोहनिया भदवर बाइपास स्थित एक गोदाम से बुधवार को नारकोटिक्स विभाग लखनऊ और रोहनिया पुलिस की संयुक्त छापेमारी में करोड़ों रुपये की कफ सिरप की खेप बरामद होने के बाद दवा बाजार में हलचल तेज हो गई है। छिपाकर रखे गए कफ सिरप को जब टीम ने बाहर निकाला, तो सामने आया कि यह लेबोरेट कंपनी के ESkuff ब्रांड की बड़ी खेप थी, जिसे अवैध रूप से स्टॉक किया गया था। पकड़ी गई खेप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.5 से 2 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

जिला औषधि प्रशासन और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बुधवार को रोहनिया में एक जिम के नीचे गोदाम पर छापा मारकर दो करोड़ रुपये का कोडीन युक्त कफ सीरप बरामद किया तो टीम के होश उड़ गए।

मौके पर 500 पेटियों में एस्कफ कफ सीरप की 75,150 और न्यू फेंसिड्रिल की 18,600 शीशियां जब्त की गईं। मौके से वाराणसी निवासी आजाद जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

कफ सीरप गाजियाबाद स्थित आरएस फार्मा कंपनी से चंदौली के सिंह मेडिकोज के नाम पर भेजा गया था और वाराणसी में छिपाया गया था। उप-पुलिस आयुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि लखनऊ से मिली सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई है। जल्द ही और भी जानकारी सामने आ सकती है।

इस कार्रवाई के बाद वाराणसी की दवा मंडी में दो नाम सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं-प्रशांत उपाध्याय और निलेश गुप्ता। लंबे समय से दोनों पर कई तरह की संदिग्ध गतिविधियों के आरोप लगते रहे, लेकिन उनके चेहरे कभी खुलकर सामने नहीं आए थे।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस कार्रवाई के बाद वाराणसी की दवा मंडी में दो नाम सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं- प्रशांत उपाध्याय और निलेश गुप्ता। लंबे समय से दोनों पर कई तरह की संदिग्ध गतिविधियों के आरोप लगते रहे.

Share This Article
Leave a comment