वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी को गांव का ही एक युवक बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया। परिजनों ने काफी तलाश के बाद जब बेटी का पता नहीं चला तो थाना मिर्जामुराद में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किशोरी 17 नवंबर को अपने पिता के पैतृक घर आई थी। इसी दौरान गांव का विशाल नामक युवक उससे बातचीत करने लगा और 20 नवंबर की रात उसे घर से भगा ले गया। सुबह जब परिजनों ने देखा तो किशोरी घर पर नहीं थी। तलाश करने पर पता चला कि आरोपी युवक भी उसी रात से लापता है।
परिजनों ने बताया कि जब वे युवक के घर पहुंचे तो उसके घरवाले भी सहयोग करने के बजाय उन्हें भगा देते हैं। आरोप है कि वे युवक से फोन पर लगातार संपर्क में हैं।
