राजातालाब थाने में बवाल के बाद चौकी इंचार्ज, दरोगा को किया गया निलंबित

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

वाराणसी के राजातालाब थाने में बवाल के बाद एक चौकी प्रभारी और एक दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं द्वारा थाने पर धरना प्रदर्शन के बाद की गई।

जानकारी के अनुसार, हाल ही में राजातालाब थाने के एक चौकी प्रभारी और एक दरोगा पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने और उनसे रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। इस घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा।

क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की कथित मनमानी और आपराधिक घटनाओं को लेकर पहले से ही शिकायतें मिल रही थीं। कुछ दिन पहले राजातालाब थाने के सामने ‘नो एंट्री’ में घुसे एक ट्रक से दबकर एक मजदूर की मौत हो गई थी। आरोप है कि इस घटना के बाद भी ‘नो एंट्री’ का उल्लंघन जारी रहा। जब पत्रकारों ने मामले की जांच करनी चाही, तो उन्हें रोका गया। मृतक के परिजनों द्वारा न्याय मांगने पर पुलिसकर्मियों ने उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की और सात लोगों को थाने में बंद कर दिया था।

भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन और लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर, उच्च अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लिया। इसके परिणामस्वरूप, चौकी इंचार्ज और संबंधित दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment