वाराणसी के राजघाट पुल पर चार पहिया-तीन पहिया वाहन बंदः

Aman Pandey
Aman Pandey
3 Min Read

वाराणसी के सबसे महत्वपूर्ण गंगा पुल राजघाट को मरम्मत कार्य के लिए देर रात 12 बजे बंद कर दिया गया। पुल के ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन ज्वाइंट के मरम्मत के कार्य को कराने के लिए पीडब्ल्यूडी ने रेलवे से बातचीत के बाद 25 दिन का ब्लॉक लिया है। इस दौरान ट्रैफिक विभाग ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। 20 दिसंबर से लेकर 13 जनवरी तक इस डाइवर्जन प्लान पर ही वाहन राजघाट पुल से गुजरेंगे। बाकी सभी को वापस कर दिया जाएगा जो अपने निर्धारित नए रास्ते से होकर पड़ाव और पड़ाव से आने वाले वाराणसी जाएंगे।

 

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार ने बताया – राजघाट पर मरम्मत का कार्य शुरू हुआ है। ऐसे में वाराणसी के राजघाट पुल से सिर्फ पैदल, बाइक, एम्बुलेंस और कुछ निर्धारित समय में स्कूल बसों की ही 25 दिनों तक आवाजाही होगी। इसके अलावा छोटे वाहन श्री व्हीलर फॉर व्हीलर सामने घाट से होकर शहर में प्रवेश करेंगे और मालवाहक वाहन विश्व सुंदरी पुल से आएंगे और जाएंगे।

 

डीसीपी ने बताया – इसके लिए हमने सभी को कई दिनों से सोशल मीडिया पर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। साथ ही साइनेज भी लगाए जा रहे हैं। सामने घाट पर चंदौली से आने वाले वाहनों को मोड़ने पर जाम की समस्या से निपटने के सवाल पर डीसीपी ने कहा – हम सभी बातों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहे हैं। जो भी रुकावट हैं। उन्हें हटाया जा रहा है।

 

इस दौरान ट्रामा सेन्टर चौराहे तथा मालवीय चौराहे पर अधिक दबाव होने के करण विश्व सुन्दरी पुल तथा डाफी टोल प्लाजा के बीच में पड़ने वाले लौटूबीर अण्डर पास पर जर्सी बैरियर लगाया जायेगा। जिससे बीएचयू/ट्रामा सेन्टर आने वाले मरीजों को जाम से निजात मिल सके।

 

7 – इस दौरान चन्दौली से वाराणसी तथा वाराणसी से चन्दौली की तरफ आने-जाने वाले हल्के व भारी माल वाहकों, बसो का रामनगर चौराहे से टेंगरा मोड, विश्व सुन्दरी पुल, डाफी टोल प्लाजा होते हुए अमरा अखरी व मोहन सराय तथा चन्दौली, पंचपेड़वा रिंगरोड होते हुए वाराणसी शहर में आवागमन किया जा सकेगा।

Share This Article
Leave a comment