कॉलेज की छवि को धूमिल करने वालों के खिलाफ पीएमओ में दिया गया पत्रक, छात्रनेताओं पर करवाई की मांग

Uttam Savera News
Uttam Savera News
3 Min Read

कॉलेज की छवि को धूमिल करने वालों के खिलाफ पीएमओ में दिया गया पत्रक बीएचयू वीसी एवं रजिस्ट्रार को भी दिया गया पत्रक, कथित छात्रनेताओं पर करवाई की मांग

वाराणसी। शहर की ख्यातिलब्ध शिक्षण संस्था डीएवी पीजी कॉलेज की छवि को अवांछनीय तत्वों एवं भूमाफियाओं द्वारा लगातार सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से मिथ्यारोप लगाकर धूमिल करने के कुत्सित प्रयास के खिलाफ कॉलेज प्रबंधन सहित महावि‌द्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारियों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्रक दिया। महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह एवं कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल के नेतृत्व में प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के दल ने पहले पीएम जनसंपर्क कार्यालय में शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित पत्रक सौंप आरोपियों पर कारवाई की मांग की। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति एवं कुलसचिव को भी पत्रक सौंप तथाकथित छात्रनेताओं की आपराधिक पृष्ठभूमि सहित सीडीआर एवं कॉल लोकेशन की जाँच कराई जाए, ताकि साजिशकर्ताओं के एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सके और पर्दे के पीछे से इस साजिश को हवा देने वाले मुख्य साजिशकर्ता भी बेनकाब हो सके।

इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि विगत कुछ माह से महावि‌द्यालय की बेशकीमती जमीन पर नजर गड़ाए बैठे भूमाफियाओं एवं अपराधियों द्वारा अनर्गल एवं मिथ्यारोपों के जरिये कॉलेज की श्रेष्ठ अकादमिक छवि को खराब करने का निरंतर प्रयास जारी है, इसके अलावा कॉलेज में चल रही नियुक्ति प्रकिया को भी बाधित करने के उद्देश्य से छात्रनेताओं की आड़ में कुत्सित प्रयास चल रहा है। प्रबंधक ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि 2005 से आजतक उनका एक भी रिश्तेदार कॉलेज में नौकरी नही करता है, इसकी जाँच कराई जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि नियुक्ति में अनैतिक दबाव को ना सहने के कारण ही उनके पिता स्व. पीएन सिंह यादव की निर्मम हत्या तथाकथित इन्ही समूहों द्वारा की गई थी, वहीं लोग आज भी पुनः सक्रिय होकर उसी प्रयास में लगे हुए है।

प्रतिनिधिमंडल में डीएवी इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल, उपाचार्य प्रो. राहुल, चीफ प्रॉक्टर डॉ. संजय सिंह, प्रो. सतीश कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी कुँवर शशांक शेखर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर अध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. संजय कुमार सिंह सहित 50 से अधिक प्राध्यापक एवं कर्मचारी शामिल रहे।

Share This Article
Leave a comment