अखिलेश यादव नौटंकी करना बंद करें, मंदिर उनका स्वागत है: केशव प्रसाद मौर्या(उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार)

Uttam Savera News
Uttam Savera News
3 Min Read

वाराणसी । उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे । इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने सीबीएसई एथलीट मीट का उद्घाटन कर खिलाड़ियों को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए शुभकामनाएं भी दी।

मोदी सरकार टू के आखिरी बजट को स्वतंत्र भारत का अब तक का सबसे बढ़िया बजट बताया और कहा कि अनाज से लेकर रोजगार तक की बात इस बजट में दिखाई दे रही है और यह बजट है भारत को काफी आगे ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाएगा वही अखिलेश यादव के शुद्र वाले मामले पर बताया कि मंदिरों में उनका स्वागत है पहले वह मंदिर तो आए।

भारत का भविष्य और यह कहने में हमें गर्व है कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं और अवसर की कमी थी और जब से माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की सरकार और आदरणीय योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार बनी है अपनों को अपनी प्रतिभा प्रकट करने का प्लेटफार्म मिल रहा है इस प्रकार के आयोजन के आधार पर मुझे पूरा विश्वास है हमारे बच्चे अपनी प्रतिभा के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय और भारत का मान बढ़ाएंगे अपने-अपने कालेजों का परिवारों का प्रदेशों मान बढ़ाएंगे ।

स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे शानदार बजट है जिसमें मैं यह कह सकता हूं कि ऐसा बजट न भूतो न भविष्यति वाला रहता है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में खड़े होकर के गर्व पूर्व कह सकता हूं इतना शानदार बजट और सभी वर्गों का चाहे उसमें हमारे देश के बड़े बुजुर्ग हो जाए हमारी मातृ शक्ति हो जाए हमारे नौजवान हो जाए हमारे किसान मोर्चा मजदूर संबंधित मामला हो  स्वास्थ्य से आत्मनिर्भर भारत देश किसी भी क्षेत्र में

हर चीज में या बजट भारत को विश्व में नंबर एक बनाने की ओर अग्रसर करने वाला है हम चाहते हैं मंदिर आए हैं और जो नहीं जा रहे हैं वह भी आए हम सब का मंदिर में आकर स्वागत करना चाहते हैं नौटंकी करना बंद करते हैं मंदिर जो भक्ति भाव से आता है हर भक्तों का मंदिर होता है मंदिर में विराजित भगवान होते हैं और वह घटिया राजनीति कर रहे हैं ।

Share this Article
Leave a comment