40 फिट गहरे कुएं में गिरा युवक , इलाज के लिए भेजा

Aman Pandey
Aman Pandey
2 Min Read

वाराणसी :  सारनाथ थाना क्षेत्र स्थित अटल नगर कॉलोनी में देर शाम एक युवक 40 फीट गहरे सूखे कुएं में गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी।

सारनाथ थाना प्रभारी शिवानंद सिसोदिया ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि अटल नगर कॉलोनी के एक सूखे कुएं में एक व्यक्ति गिर गया है। आशापुर चौकी प्रभारी मीनू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम ने ग्रामीणों की मदद से मात्र 20 मिनट में युवक को कुएं से बाहर निकाल लिया।

गिरने वाले युवक की पहचान बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र निवासी अमरनाथ पुत्र छोटे लाल के रूप में हुई। महिला उपनिरीक्षक मीनू सिंह ने बताया कि अमरनाथ वाराणसी में पेंटर का काम करता है और ठेकेदार से मजदूरी का बकाया पैसा लेने आया था। उसने शराब पी रखी थी और अंधेरे के कारण सूखे कुएं में गिर गया।

अमरनाथ को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया। इस रेस्क्यू अभियान में आशापुर चौकी प्रभारी मीनू सिंह के साथ उपनिरीक्षक राम रूप, शिवनारायण सिंह, मुख्य आरक्षी पंकज और विनीत शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment