अवैध शराब बेचते एक युवक गिरफ्तार हरिहरपुर शराब ठेके के पास से 35 पाउच बरामद

Aman Pandey
Aman Pandey
1 Min Read

वाराणसी.  वाराणसी जिले मे कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस लगातार अवैध रूप  से चल रहे धंधों पर  शिकंजा कसते हुए  अपराधियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए  दिख रही.

वही मंगलवार रात  जंसा  थाना द्वारा ने हरिहरपुर के पास से अवैध  शराब को बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया है.  मुखबिर की सूचना पर एक युवक को शराब ठेके के पास से पकड़ा गया. उसके पास से 35 पाउच देसी शराब और बिक्री के लिए रखे 1820 रुपये जब्त किए गए हैं.

 

आरोपी की पहचान मुकेश कुमार सोनकर (42), पुत्र बनारसी सोनकर, निवासी ग्राम मिर्जापुर खुर्द, थाना औलद घाट, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है. उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

 

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह पैसों के लालच में अवैध रूप से देसी शराब बेचता था ताकि अपनी आजीविका चला सके. उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसा न करने का वचन दिया है.

Share This Article
Leave a comment