वाराणसी | आज दिनांक 10/01/2023 रविदास घाट पर DIG संतोष कुमार सिंह ने किया स्थली निरीक्षण काशी में होने वाले टेंट सिटी और क्रूस को देखते हुए बाहर से आए हुए टूरिस्ट की सेफ्टी को देखते हुए उन्होंने किया स्थली निरीक्षण…
जिसमें उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को एक लग्जरी क्रूज जो डिब्रूगढ़ के लिए रवाना होगा जिसमें विदेश के काफी नागरिक मौजूद है उनकी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए
वाराणसी कमिश्नरेट पर्यटन पुलिस के द्वारा और जल पुलिस के माध्यम से एक बेहतर माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि जो भी पर्यटक आ रहे हैं उनको यह एहसास हो और काशी से एक मधुर स्मृतियों के साथ वापस जाएं, वही दूसरी तरफ टूरिस्ट पुलिस के रूप में कुछ सुरक्षा के जवान मौजूद रहेंगे उनका ड्रेस कोड भी अलग है ऐसा इसलिए कि पुलिस को देखकर वह लोग भयभीत ना हो
फोटो:वीडियो: अशोक पाण्डेय (उत्तम सवेरा न्यूज़, मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश)