वाराणसी. प्रकृति नवजीवन ट्रस्ट ने पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को ‘संकल्प दिवस’ के रूप में धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित के कटआउट पर माल्यार्पण कर हुई, जिसके बाद उनके विचारों पर चर्चा की गई.
इसके बाद, प्रकृति नवजीवन ट्रस्ट की टीम ने अस्पताल के डेंगू और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए और उनका हालचाल जाना.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता भैयाजी ने की और इसका संचालन महासचिव विजय सिंह ने किया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दी बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा और सेंट्रल बार के पूर्व महामंत्री बृजेश मिश्रा रहे.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय, एकीकरण मानववाद के पुरोधा और जनसंघ के अग्रदूत, की जयंती पर विशेष
तो वहीं दूसरी तरफ अधिवक्ता समाज दिखे नाराज, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद पांडेय “भईया जी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में कहीं भी पंडित जी की कोई प्रतिमा स्थापित ही नहीं है.
इस अवसर पर विनोद पांडेय “भईया जी”, शैलेश पांडेय , अंजनी सिंह , हर्षित त्रिपाठी , बृजभान , मृदुल , मनीष , रवि शर्मा, विपिन , विकेश रघुवंशी , समीर सिंह, अमित तिवारी, अभिषेक मोनू, आशीष श्रीवास्तव, मुकेश मिश्रा, धीरेन्द्र हैटी, विपिन पांडेय और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.